मकर संक्राति पर सराय मार्किट में गरीब व असहाय लोगों को कम्बल बांटे
माता पिता के आर्दशों पर चलते हुए हर वर्ष कम्बल वितरण करते है: देवेन्द्र अग्रवाल
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। जिस तरह गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य प्राप्त होता है उसी तरह कडकडाती ठडं में गरीबों को गर्म कपड़े बांटने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है यह बात समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने सराय मार्किट मे आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि लोगों से कही। इस अवसर पर 151 विधवा,विकलांग,गरीब व बेसहारा लोगों को कम्बल बांटे गए। इस अवसर पर देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने कहा कि माता पिता ने हमेशा उन्हें यह संस्कार दिए कि गरीबों की हरसंभव मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें किसी चीज की कमी महसूस ना हो और वे जीवन से हार ना मान सकें, इसी कड़ी में वे पिछले कई वर्षो से अपने पिता के आर्दशों पर चलते हुए गरीबों व बेसहारा लोगों को कम्बल व गर्म कपड़े इत्यादि वितरित करते आ रहे है ताकि ठड़ के कारण कोई बीमार या मृत्यु को प्राप्त ना हो सके। उन्होनें कहा कि गरीबों की मदद करने वाले व्यक्ति को भगवान भी अपने चरणों में आश्रय देकर उसके जीवन को सफल बनाता है। इस मौके पर विजय अग्रवाल,जयप्रकाश,चुन्नी लाल,विरेन्द्र यादव,विनोद मंगला,गौतम आदि लोग मौजूद थे।