मंत्री जी ! यहां तीन महीने से नहीं मिल रहा तेल
डिपो संचालक की मनमर्जी से जनता हो रही त्रस्त
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। स्थित राशन डिपो लाइसेंस नंबर 531 इस समय उपभोक्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है।
हिन्दी दैनिक “समाचार गेट” को काफी समय से इस डिपो के बारे में शिकायत मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए कवरेज करने के लिए टीम पहुंची तो वहां काफी लंबी लाइनें लगी मिली। खड़े-खड़े लाइन में थक कर काफी संख्या में बुजुर्ग सड़क किनारे बैठे मिले। हमारे संवाददाता ने जब वहां मौजूद लोगों से बातचीत की तो ज्यादातर उपभोक्ताओं का कहना था कि डिपो के लगातार चक्कर काटने के बाद भी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है।
खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के सख्त निर्देश के बावजूद भी सरकारी राशन दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था ढर्रे पर नहीं आ रही है या फिर इस तरह के डिपो संचालकों की मनमर्जी से राशन वितरण और लापरवाही की वजह से सरकार और प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
राशन लेने के लिए लाइन में लगे ज्यादातर उपभोक्ताओं का आरोप था कि चीनी के साथ चाय पत्ती जबरदस्ती बेची जा रही है और उसके एवज में लोंगों से ज्यादा पैसे वसूल किए जा रहे हैं, इस बारे में जब डिपो होल्डर पर राशन वितरित करने वाले शख्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चीनी के साथ चाय पत्ती के लिए हम किसी को विवश नहीं कर रहे हैं।
काफी संख्या में वहां आए उपभोक्ताओं का आरोप यह भी था कि हमें पिछले महीने तेल ही नहीं मिला कुछ का कहना यह भी था कि कई महीनों से तेल ही नहीं मिला।
राशन वितरण की लंबी लाइनें और पब्लिक में असंतोष का आलम यह है कि सुबह 5-6 बजे से लेकर शाम होने तक भी नंबर नहीं आता है, और फिर भी कुछ को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
नाम ना छापने की शर्त पर एक उपभोक्ता का कहना था कि वह कई दिनों से डिपो पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है एवं मेरे जैसे कई उपभोक्ता राशन दुकानों के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो रहे हैं लेकिन डिपो होल्डर से हमें राशन नहीं मिल रहा।
…..
दो महीने से नहीं मिल रहा तेल
सुबह से लाइन में खड़ी हूं, लेकिन अभी 1:00 बजे तक भी नंबर नहीं आया है। गेंहूं और चीनी तो मिल रही है मगर राशन डिपो से दो महीने हो गए तेल नहीं मिला है। 70 रुपए में चीनी के साथ चाय पत्ती का पैकेट भी डिपो होल्डर से मिल रहा है।
……
जल्दी नंबर के लाने के लिए 100 रूपए दिए हैं!
मैं सुबह से लाइन में खड़ा हूं, लेकिन नंबर नहीं आ रहा। डिपो होल्डर को जाकर बोलो तो कहता है कि 100 रुपए दो तो तुरंत नंबर आ जाएगा। वह अंदर बैठा है मुझे उसका नाम तो नहीं मालूम लेकिन में उसको पहचानता हूं और उसने मेरे से सौ रुपए लिए है।
…….
तीन महीने से तेल नहीं मिल रहा है
…….
करीब 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग को लाइन में लगे देखकर जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछने की कोशिश की तो गुस्साए स्वर बोले “हमें तीन महीने से तेल नहीं मिल रहा है बिल्कुल भी। गेंहूं और बाजरा तो मिल रहा है, लेकिन तेल नहीं मिल रहा है।”