एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने एचएसआईआईडीसी द्वारा गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
गांव रेवासन, धीरधोका, कंवरसीका व बडेलाकी में हुए विकास कार्यों संबंधी रिपोर्ट को पाया संतोषजनक
एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह प्रदीप अहलावत ने बुधवार को आईएमटी सोहना के साथ लगते गांव रेवासन, धीरधोका, कंवरसीका व बडेलाकी का दौरा किया तथा इन गांवों में एचएसआईआईडीसी के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ एचएसआईआईडीसी के एजीएम व एसडीओ, नायब तहसीलदार व पंचायत अधिकारी इंडरी, ग्राम सचिव व संबंधित गांवों के सरपंच भी मौजूद थे। एसडीएम ने निरीक्षण में गांवों में हुए विकास कार्यों संबंधी रिपोर्ट को संतोषजनक पाया तथा जहां पर कुछ कमियां थी, उन्हें दूर करने के लिए एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी एक सप्ताह में सभी विकास कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में आईएमटी सोहना के साथ लगते सभी 9 गांवों के लोगों की बैठक बुलाएं तथा उनकी मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने गत 9 जनवरी को गांव रेवासन, रूपाहेड़ी, महरौला, खेडलीकंकर, रोजकामेव, बहादरी, धीरधोका, कंवरसीका व बडेलाकी में स्वीकृत हुए विकास कार्यों व पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की समीक्षा की थी।