पुलिस ने एनएच 152डी से गोतस्कारी के लिए सरपट दौड रहे कैंटर को काबू किया
पंजाब से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 13 गोवंश को भोजावास गोशाला में छुडवाया
सामाजिक संगठनों ने की कनीना थाना इंचार्ज को सम्मानित करने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह करीब साढे 9 बजे गायों से भरे एवं गोतस्करी के लिए सरपट दौड रहे एक कैंटर को काबू करने में सफलता हासिल की है। कैंटर से 13 गोवंश बरामद कर गौशाला में छुडवाया है। इसके साथ ही तीन व्यक्तियों सहित वाहन को कब्जे में लिया गया है। इस बारे में सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश ने बताया कि गश्त के दौरान संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा नैशनल हाइवे 152डी से गुजर रहे एक कैंटर को रूकवा कर उसकी जांच की जिसमें चैंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच करने पर उसमें गाय भरी हुई मिली। जिन्हें आडा-तिरछा बांध रखा था। पुलिस ने कैंटर सहित 3 व्यक्तियों को काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पाया कि इन गायों को राजपुरा, पटियाला, पंजाब से भरकर गोकशी के लिए मध्यप्रदेश या पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन गोवंश को बाबा हेमादास गौशाला भोजावास में छुडवाया है जहां पशु चिकित्सक से उनका परीक्षण करवाया गया है जिसमें उनकी हालात खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपियों की पहचान चाहत कुरैशी निवासी बडाली, थाना बडाची, जिला फतेहगढ पंजाब, अमरीक सिंह वासी राजपुरा,पटियाला पंजाब व हनीसिंह वासी अलीपुर पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
13 गोवंश की जान बचाने वाले थाना अध्यक्ष को पुरस्कृत करने की मांग
ईधर सामाजिक संगठन बब्वा ग्राम विकास समित, श्रीगौड ब्राहृमण सभा सहित प्रबुधजनों ने थाना अध्यक्ष निरीक्षक मुकेश कुमार की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंगलवार को मकर सक्रांति पर्व पर श्रधालुओं की ओर से क्षेत्र की विभिन्न गोशाला में गायों के लिए गुड व चारे की व्यवस्था की गई थी। बुधवार को गोकशी के लिए ले जाई जा रही गायों की जान बचाकर थाना अध्यक्ष ने पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार जाखड को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करने की मांग की है।