शासन-प्रशासन की पारदर्शिता का प्रतीक बना समाधान शिविरः अजय कुमार

0

City24news/ब्यूरो
गुरूग्राम। डीसी अजय कुमार ने मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मंगलवार को समाधान शिविर में 10 शिकायतें दर्ज हुई।
डीसी  ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि  शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है।
मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित हुए समाधान शिविर में
प्रॉपर्टी आईडी, जमीन रिकॉर्ड सही करवाने, वॉटर कनेक्शन बिल सही करवाने आदि मामलों में शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर अन्य के विषय मे समयसीमा निर्धारित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *