पुलिस ने खेतों से एल्यूमीनियन पाईप व फवारा चोरी करने के 5 आरोपियों को किया काबू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । खेतों से पाइप व नोजल चोरी करने के आरोप में कनीना थाना पुलिस टीम ने 5 व्यक्त्यिों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान अजय उर्फ खान, अनिल वासी ढाणा रोङ हाल आबाद राजीव कालोनी सैक्टर 13 भिवानी, राकेश वासी कोट भिवानी, मनोज वासी ढाणा रोङ गली नंबर 02 भिवानी हाल आबाद गांव कोट तथा जगविन्द्र उर्फ जगमिन्द्र वासी धिमाना,कोट भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी के आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बारे में सुनील निवासी गांव झाडली ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराते हुए 30 पाईप जिनपर 12 फवारा नोजल लगी हुई थी। जिन्हें अज्ञात चेार चोरी कर ले गए थे। इतना ही नहीं उसी रात उसके पडोस में मुकेश निवासी छितरोली के 46 पाईप एल्यूमिनियम के भी चोरी हो गए थे।