सडक सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चालकों को किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । हरियाणा राज्य परिवहन एवं थाना यातायात द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को कनीना में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। जिला उपायुक्त डाॅ विवके भारती के दिशा निर्देशन में 31 जनवरी तक चलने वाले इस सडक सुरक्षा अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जायेगा। कनीना में संचालित इस अभियान का नेतृत्व असिस्टेन्ट आरटीए बृजभूषण के नेतृत्व में किया गया। उनकी टीम सहित यातायात निरीक्षक नरेश कुमार, आरएसओ मुख्याध्यापक आनंद जोशी ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए वही साथ ही साथ आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बैंड भी डाले। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट व बैनर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने रेवाड़ी रोड टी-पॉइंट, अटेली रोड टी-पॉइंट सहित मेजर डिस्टिक रोड व स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया। उनकी टीम ने यातायात नियमों को पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें वही चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने तथा नशा कर गाडी न चलाने तथा गाडी चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों से जुडे व्यक्ति कृष्ण शर्मा, मा दीपक भारद्वाज, कार्तिकेय सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।