पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने कार्यकारी अभियंता के समक्ष रखी मागें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ब्रांच कनीना व अटेली की संयुक्त बैठक मंगलवार को मंडल कार्यालय आयोजित हुई। जिसमें कार्यकारी अभियंता प्रदीप यादव ने कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने को कहा। ब्रांच प्रधान कृष्ण पुनिया ने उनके सामने
कर्मचारियों की मांगों को रखा। उन्होंने विभाग के दोनों एसडीओ अजय यादव व राजीव यादव से उनकी मागों का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में महेंद्र सिंह, सुभाष यादव, राजेंद्र सिंह,दीपक कुमार, सुरेंद्र फौजी, रविंदर यादव, परवीन, वेदपाल कनीना,जसवंत यादव, प्रदीप शर्मा उपस्थित थे।