पलवल में किया गया रोजगार मेले का आयोजन युवाओं को दिया गया मौका
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | रोजगार विभाग पलवल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद,पलवल व पृथला औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि रोजगार कार्यालय पलवल में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में विक्टोरिया ऑटो पृथला, रोस्टफ्रे स्टील पृथला, ट्रिनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड, टोकाई रबर प्राइवेट लिमिटेड बघौला तथा बॉयो-मैड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड आदि विभिन्न कंपनियां भाग लिया है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 10वीं, 12वीं, आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि रोजगार विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। रोजगार मेले में युवक चेतन ने बताया कि रोजगार विभाग की तरफ से लगाए गए रोजगार मेले में कंपनियां आई हुई है। योग्यता के अनुसार साक्षात्कार किया जा रहा है। सरकार की इस पहल से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे है। रोजगार मेले में आए युवक सागर ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा यह अच्छा प्रयास किया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। युवक उमेश ने बताया कि रोजगार मेले में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उनका इंटरव्यू किया गया है। इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिल रहा है।