कामधेनु आरोग्य संस्थान में मासिक हवन का हुआ आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । गाँव बिस्सर-अकबरपुर कामधेनु आरोग्य संस्थान में मासिक हवन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आरोग्य संस्थान में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, आशीर्वचन श्री महाकालेश्वर विक्लांग गऊशाला, हेड़ाहेड़ी, पटौदी के संचालक महंत स्वामी राजगीरी जी महाराज (जूना अखाड़ा), मुख्य वक्ता विश्व हिन्दु परिषद् के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मन्त्री मुकेश विनायक खांडेकर, गरिमामयी उपस्थिति तावड़ू के उपमण्डल अधिकारी संजीव कुमार एच.सी.एस, अतिविशिष्ट अतिथि हरियाणा गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव, विशिष्ट अतिथि भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर के पूर्व मुख्य सलाहकार एच.एन. शर्मा, अध्यक्ष जिंदल पॉलीट्यूब्स प्रा.लि. के निदेशक मदन जिंदल तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सत्यपाल गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन आदर्श गर्ग तावड़ू ने किया । हवन प्रथा के अनुसार जनवरी मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।
प्रियंक गुप्ता ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया। संस्थान के संस्थापक डॉ एस.पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागतार्थ परिचय करवाते हुए उनकी गौ-भक्ति का संक्षिप्त वर्णन किया और बताया कि कामधेनु गोधाम में वर्ष 2013 से वैदिक मासिक हवन का अनवरत आयोजन हो रहा है। उन्होंने सभी गौ-भक्तों का लगातार यहाँ आने के लिए धन्यवाद भी किया।
स्वागत कार्यक्रम में श्याम बिहारी गुप्ता का स्वागत एस.पी.गुप्ता,आचार्य मनीष शर्मा ने, महंत स्वामी राजगीरी जी महाराज का रुचिर गुप्ता, नरेश गुप्ता ने, मुकेश विनायक खांडेकर का शशि गुप्ता, रुचिर गुप्ता ने, संजीव कुमार का ऊषा गर्ग, आदर्श गर्ग ने ने, पूरन यादव का अनुपम गुप्ता, अनुपम गुप्ता ने, एच.एन. शर्मा का पुरेन्द्र गोयल, राजपाल यादव ने, मदन जिंदल का डॉ. प्रदीप शर्मा, सुनील जांगड़ा ने, तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान में पंचगव्य निर्मित घी का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
उसके बाद बाल प्रस्तुति में रिशान गुप्ता ने गाय की महिमा पर कविता से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया ।
पूरन यादव ने अपने सम्बोधन में डॉ. गुप्ता को अपना आदर्श बताते हुए तथा उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गौ माता पर हाथ फेरने मात्र से ही मनुष्य की आधी बीमारियाँ दूर हो दाती हैं । इसीलिए हमें गौ माता की पूजा करनी चाहिए तथा सभी को अपने घरों में गाय पालनी चाहिए । इस अवसर पर पूरन यादव ने मुख्यमन्त्री द्वारा गौशालाओं के लिए की गई घोषणाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि गौशालाओ में 510 करोड रुपए की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहमति दी है और गौ सेवा आयोग ने संकल्प लिया है कि गोभक्त और सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा गौमाताओं की सेवा करेंगे ।
मुकेश विनायक खांडेकर ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में बताया कि वे और श्याम बिहारी गुप्ता एकसाथ ही प्रचारक बनकर निकले थे परन्तु वे वापिस आ गए । उसके बाद हमने इनसे कहा कि अब क्या करेंगे तो इन्होंने कहा था कि मैं केवल गौ माता से संबंधित कार्य करूँगा । इस वक्तव्य का निर्वहन वे आज भी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आजकल लोग गाय को माता तो कहते हैं परन्तु उन लोगों को एक बार खुद से पूछना चाहिए कि वे गाय को माता मानते भी हैं
उन्होंने कहा कि भारत की पूजा पद्धति तथा सभी त्योहारों में गौ माता का विशेष महत्व है जिसे हमें निरन्तर इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहना है ।
महंत स्वामी राजगीरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि गौसेवा का पर्याय यह संस्थान जो आज कार्य कर रहा है अगर हर घर में यह पुनीत कार्य होने लगे तो गौसेवकों को गौसेवा का प्रचार करने की आवश्यकता ही न पड़े। उन्होंने बताया की गौसेवा में हाथ बटाने वालों को संख्या ज़्यादा है किन्तु सेवा का भाव कम है। असल में अगर गौसेवा करने हेतु समाज से लोग तत्पर रहे तो गौसेवा की दशा ही बदल जाए। उन्होंने संस्थान की खूब सराहना करते हुए संस्थापक डॉ. एस.पी गुप्ता एवं कामधेनु कार्यकारिणी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृतिक चिकित्सा तब काम करेगी जब मनुष्य प्रकृति से जुडेंगे ।
संजीव कुमार एसडीएम तावड़ू ने अपने वक्तव्य में दूध और डेरी प्रोडक्ट्स को बोनस बताते हुए बताया कि कामधेनु आरोग्य संस्थान जैसी गौशालाएं न केवल डेरी प्रोडक्ट्स, बल्कि गौ रक्षा में भी अहम योगदान देती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने अनुरोध किया कि कामधेनु गोधाम का अनुसरण करके अन्य गौशालाओं को भी, नस्ल सुधार, पञ्चगव्य का उत्पादन तथा उपयोग और जैविक खेती द्वारा पर्यावरण सुधार सहित पशुओं के लिए बेहतर चारा भी उपलब्ध किये जाने की ओर कदम बढ़ाएं।
श्याम बिहारी गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि की कामधेनु संसथान जैसे संस्थानों का हमारे देश की पवित्र गौमाता संरक्षण एवं सेवा में अहम् योगदान है। उन्होंने गौमाता से प्राप्त होने वाले अनेकों उत्पाद जैसे दूध, गौधन, गौमूत्र आदि का हवाला देते हुए बताया की गौमाता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया की कैसे भारत सरकार के अनेकों प्रयास गौसेवा और रक्षा के लिए समाज में न केवल प्रचार प्रसार बल्कि सहायता से भी तत्पर हैं। उन्होंने कहा की कामधेनु संस्थान गौसेवा का एक ऐसा पर्याय है जो सभी के लिए एक मिसाल है। समाज के सभी को इनके इस प्रयास में बढ़-चढ़ कर सहयोग देना चाहिए ।
एच.एन. शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कामधेनु संस्थान जिसकी कार्यकारिणी इतने महानुभावों से निर्मित है, यह वास्तव में एक असंभव को संभव बनाने वाली संस्था है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की यात्रा को याद करते हुए इस पावन धरती की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों के संस्कारों का उनके जीवन पर भी काफी प्रभाव रहा है। कामधेनु संस्थान के संस्थापक डॉ. गुप्ता एवं कार्यकारिणी को बधाई का पात्र बताया कि उन्होंने इस पावन धरती पर ऐसे पावन संस्थान की स्थापना कर इसे इतने उत्तम ढंग से चला रहे हैं।
अन्त में कामधेनु आरोग्य संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने और मार्गदर्शन देने पर धन्यवाद व्यक्त किया तथा साधुवाद दिया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया तथा गौवंश को सवामणि एवं चारा अर्पित करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व आई.पी.एस यशपाल सिंघल, आशा विष्णु भगवान, दिलीप कुलकर्णी नागपुर, दीपक गर्ग तावड़ू, राजेश कुमार, शैलेश गुप्ता, यशराज गुप्ता, प्रह्लाद सिंह फतेहपुर, हर्ष गोयल, यशपाल सिंह, बजरंगी, महावीर भारद्वाज, नवीन झा दिल्ली, राजेन्द्र सिंह गुरुग्राम, दीपक जैन व देश के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
1. उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का स्वागत करते संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.पी. गुप्ता, हरियाणा गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव एवं आचार्य मनीष शर्मा
2. मञ्च को सम्बोधित करते हरियाणा गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव
3. कार्यक्रम में उपस्थित गोभक्त
4. गौशाला भ्रमण करते सभी अतिथि
5. मञ्च को सम्बोधित करते संजीव कुमार एसडीएम तावड़ू
WhatsApp Image 2025-01-12 at 16.59.37_9260499b.jpg
7. मञ्च को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता
WhatsApp Image 2025-01-12 at 17.16.09_69d26b02.jpg
8. बाल प्रस्तुति करते मास्टर रिशान गुप्ता