तृतीय खाटू श्याम संकीर्तन का किया आयोजन
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । शनिवार 11 जनवरी 2025l को मर्यादित संकीर्तन परिवार द्वारा महाराणा प्रताप भवन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन शाम 7:00 बजे से बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया गया कीर्तन कि शुरुआत रात्रि 7:00 बजे ट्रस्ट के सभी सदस्यों के द्वारा ज्योति प्रज्वलित के साथ की गयी,वेद वशिष्ठ बल्लबगढ़ द्वारा गणेश वंदना के साथ मंच का संचालन किया गया,मनीष श्याम लाडला फरीदाबाद से,इशिता शर्मा पलवल से,आयुष सोमानी व अंकित खंडेलवाल के द्वारा सभी भक्तों के साथ मिलकर श्री श्याम बाबा के सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। मर्यादित संकीर्तन परिवार के मुख्य सदस्य गौरव गर्ग व विकास शर्मा ने बताया की कीर्तन में आये हुए सभी भक्तों के लिए चाट पकौडो खोमचे के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया,रात्रि 4:00 बजे आरती के पश्चात सभी भक्तों को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया ट्रस्ट के सदस्य दीपेश संघी ,पारस राजपूत,अर्जुन सैनी जी,मनीष गोयल जी,श्री श्याम ज्वेलरी,नेहा सोनी व अन्य सभी सदस्यों ने आए हुए सभी श्याम प्रेमियों का दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया व कीर्तन को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।