पीपीपी की त्रुटियां दूर करने के लिए लगेंगे मेगा कैम्प: डीसी विक्रम सिंह
शहर के सभी वार्डो में 22 से 25 दिसम्बर तक पीपीपी की त्रुटियां दूर करने के लिए लगेंगे मेगा कैम्प: डीसी विक्रम सिंह
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 22 से 25 दिसंबर तक लगातार चार दिनों तक परिवार पहचान पत्र/ पीपीपी में त्रुटि दूर करने के लिए विशाल कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में सभी 100 ग्राम पंचायतों और शहर के सभी 40 वार्डो में 22 से 25 दिसंबर तक लगातार चार दिनों तक सुबह 9 बजे शुरू करके सायं 5 बजे तक कैंप आयोजित किए जाएंगे। जहां इन कैंपों में लोगों के परिवार पहचान पत्र,बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, उज्जवल योजना जैसे कार्यों से संबंधित समस्याओं को दर्ज करवा कर उनका समाधान करवा सकते हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी जिला वासियों से निवेदन है कि इस कैंप में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ और जानकारी अवश्य लें। इन कैंपों में प्रशासनिक देखरेख के लिए एडीसी श्री आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी सहित अन्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।