पुनहाना विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरूंगा। यादराम गर्ग मेवाती 

0

मिलजुल कर भाईचारे के साथ मेवात को आगे बढ़ाने का काम करें सभी समाज के लोग। यादराम गर्ग 
नशा और साइबर क्राइम से दूरी बनाए मेवात के युवा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना ही पहली प्राथमिकता है,गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इतना ही नहीं पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर रहे और आगे भी तत्पर रहेंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उक्त बातें पुनहाना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन व भाजपा नेता लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कस्बा पिनगवां में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि नूंह जिले को आगे बढ़ाने के लिए सभी समाज के लोग मिलजुल कर कम करें, ताकि मेवात विकास के मामले में आगे बढ़ सके और मेवात जिले का भाईचारा हमेशा कायम रह सके। उन्होंने नूंह जिले के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मेवात में आए दिन नशा तस्करी और नशा करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जिसके लगने से इंसान खोखला हो जाता है और वह अपने परिवार के लिए बोझ बन जाता है। उन्होंने कहा कि मेवात के युवा इस नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। अभी भी वक्त है मेवात के युवाओं को सुधरना होगा, ताकि वो और उनके परिवार सुख शांति से रह सके। उन्होंने कहा कि नशे को छोड़ने के लिए मेवात के युवाओं को आगे आकर एक दूसरे को जागरूक करना होगा, ताकि मेवात से नशा खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम भी मेवात को बदनाम करने का काम कर रहा है, इसलिए मेवात के सामाजिक लोगों को इस बुराई के खिलाफ आवाज उठाकर अपने-अपने गांव में काम करना होगा, ताकि मेवात से नशा और साइबर क्राइम को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेवात पुलिस इसके खिलाफ लगातार काम कर रही है और काफी हद तक सफलता भी मेवात पुलिस को मिल रही है, लेकिन मेवात के लोगों को भी समझ कर इस बुराई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ,क्योंकि समाज के लोगों का फर्ज बनता है कि समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने के लिए सब एक प्लेटफार्म पर आकर जिले के युवाओं को जागरूक करें, ताकि मेवात भाईचारे के साथ आगे बढ़कर तरक्की और विकास की गति पर आगे बढ़ सके और मेवात के लोगों का बेहतर विकास और नाम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *