बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना दसवें दिन भी जारी 

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के चलते फील्ड में उतरी निगम की टीम पर हमला कर घायल करने के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त रूप से शुरू किया गया धरना शनिवार को दसवें दिन भी जारी रहा| बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी कनीना के कार्यालय के सामने बिजली कर्मचारियों की ओर से 2 जनवरी से धरना प्रदर्शन शुरू कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। शनिवार को आयोजित धरने की अध्यक्षता रामरतन शर्मा जेइ ने की | उन्होंने कहा कि बीती 16 दिसंबर को निगम कर्मियों की सात सद्सीय टीम कनीना खंड के गांव मोडी स्थित टोलवा की ढाणी में छापा मारने गई थी। उन्होंने रिहायशी क्षेत्र में  बिजली चोरी संबंधी जांच शुरू की तो ग्रामीण ने लाठी-डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें वे घायल हो गए। घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था | पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर लिया, अन्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी आक्रोस जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी |

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर आनंद सिंह, राकेश, संदीप, राजेंद्र, हवासिंह, अजीत, संजय, शिशपाल, लोकेश, मनोज सहित अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *