राजबीर फरटिया ने आज ढाणा जोगी में आयोजित बाबा बाड़ीनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता व ब्लड डोनेशन कैंप में की शिरकत
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। लोहारू हल्के के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने गांव ढाणा जोगी में बाबा बाड़ीनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता व ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर बूढ़ा दौड़ और महिला दौड़ का आयोजन कर विजेताओं को राजबीर फरटिया द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ₹51,000 की राशि प्रदान की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।