सेक्टर 3 के को गंदगी मुक्त कराया जाएगा: करण सिंह भदोरिया
City24news/ब्यूरो
बल्लबगढ़। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया ने आज सेक्टर 3 में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बल्लभगढ़ क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशानिर्देशों पर उन्होंने बल्लबगढ़ सेक्टर 3 और उसके आसपास के क्षेत्र का दौरा किया। जॉइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण सिंह भदोरिया ने कहा कि उन्होंने यहां कई जगह पर कूड़े जैसे सीएंडवी वेस्ट के ढेर पड़े हुए देखे हैं जिन्हें जल्द हटवाकर सेक्टर 3 के को गंदगी मुक्त कराया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने सेक्टर वासियों से भी अपील की है कि वह खुले में जगह-जगह कूड़े को ना डालें, क्योंकि नगर निगम के पास बल्लभगढ़ में पर्याप्त कूड़ा उठाने के संसाधन मौजूद हैं, जल्द ही खुले में पड़े सीएंडवी वेस्ट को उठवा लिया जाएगा। मौके पर सेक्टर के निवासियों को आस्वासन दिया की शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,सेक्टर 3 रेजिडेंस वेलफेयर के प्रधान ब्रह्मपाल खटाना,पीएल शर्मा,नवीन चेचि और सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा सहित सेक्टरवासी भी मौजूद रहे।