समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करवाया जा रहा है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त वीरवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित किए समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र सहित अनेक शिकायतें आई। इनमें से अधिकतर का मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित रही शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारी को जल्द निवारण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नूंह में लगाए समाधान शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई तथा उपमंडल फिरोजुपर-झिरका में 01 तथा उपमंडल पुन्हाना में आयोजित समाधान शिविर में एक शिकायत प्राप्त हुई जिनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीसी प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम प्रदीप अहलावत, नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।