उपायुक्त ने की विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कांफे्रंस हाल में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उनके विभाग से संबंधित विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ विकास कार्यों की प्रगति के लिए कार्य करें और बिना वजह कार्यों को लंबित न रखें।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में प्रतिदिन विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिन पर संंबंधित विभाग गंभीरता से कार्य करें। सरकार ने कई योजनाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है, उन कार्यों को उसी समय सीमा में पूरा किया जाए। सीएम घोषणाओं से संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। उन्होंने बैठक में समाधान शिविर, सीएम विंडो, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्वामीत्व योजना, मनरेगा, सीएम घोषणाएं, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम सूर्य घर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रॉपटी आईडी व एसएमजीटी सहित अनेक योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरूद्ध यादव, एसडीएम प्रदीप अहलावत, सीटीएम अशोक कुमार, आरटीए मुनीष सहगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।