फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के जरिए देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित 2 गिरफ्तार
आरोपी जॉब कार्ड के मजदूरों का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उनके परिजनों के ऑनलाईन खाते खुलवाकर उनमें डलवाते थे 2,15,000 रुपये
नूंह साइबर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, दो मोबाईल फोन व दो सिम कार्ड बरामद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । विजय प्रताप पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग दर्शन में निरीक्षक विमल राय प्रबंधक थाना साईबर क्राईंम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो जॉब कार्ड के मजदूरों के तकनीकी साहयता से सम्पादन करके फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर फेक मोबाईल नम्बर से खाते खुलवाकर लैबर डिपार्टमेंट की मिलीभगत से खाता में 2,15,000 रुपये डलवाकर धोखाधडी के माध्यम से रुपये हडपते थे । पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से दो मोबाईल फोन, दो सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है ।
सोनाक्षी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हनीफ पुत्र अली जान निवासी वार्ड नं.-03 डल्लावास पुन्हाना ने एक शिकायत, जिसमें सब-रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर हरियाणा सरकार के खजाने से 2,15,000 रुपये अरबाज खान पुत्र सब्बिर निवासी वार्ड नं. 11 नकनपुर थाना पुन्हाना तथा सी.एस.सी. संचालक जाबिर पुत्र अब्दुलल करीम निवासी फिरोजपुर नमक द्वारा मिलकर राशी हडपने बारे थाना साईबर क्राईंम नूंह में पेश की जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई । जांच के दौरान तकनीकी विधि व बैक चैक ट्राजेक्शेन के आधार पर गहनता से विश्लेषण करने उपरांत गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अरबाज खान तथा सी.एस.सी. संचालक जाबिर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से दो मोबाईल फोन व दो सिम कार्ड बरामद हुये ।
पुछताछ पर आरोपीयों ने बतलाया कि लैबर कॉपी वालों को सरकार द्वारा अप्राकृतिक देहांत होने पर 2,15,000 रुपये की सहायता दी जाती हैं । जो आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई कि लोगों को फर्जी तरीके से मृत दिखाकर लैबर विभाग की मिलीभगत से पैसा कमाते हैं । योजना के मुताबित आरोपियों ने मजदुरों के लैबर कॉपी कागजजात, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर उनके फर्जी मोबाईल नम्बर द्वारा ऑनलाईन खाता खुलवाकर तकनीकी सहायता से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर मुआवजा राशी के लिए ऑनलाईन अप्लाई करके युजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लैबर विभाग से मिलीभगत कर मुद्दई के वारिशों के खातों में 2,15,000 रुपये ड़लवाकर अलग-2 खातों में वितरित करके पैसे हड़प लिये । पुलिस आज आरोपियों को अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पुछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही हैं ।
वहीं साइबर पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल या सोशल मीडिया संदेश पर भरोसा न करें । ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें । ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ।
पुलिस प्रवाक्ता नूंह ।