जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता में आंगनवाडी वर्कर निभाएं अहम भूमिका: संदीप शर्मा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । महिला एंव बाल विकास विभाग की तरफ से ब्लॉक पुन्हाना की सर्कल लुहिन्गा कलां व सर्कल डूढोली में सर्कल मीटिंग का आयोजन किया गया इसमें पुन्हाना सर्कल की मीटिंग आयोजित की गई विभिन्न गांवों की आंगनवाडी वर्कर व पुन्हाना की आंगनवाड़ी वर्कर ने आज की इस सर्कल मीटिंग में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व पब्लिक हेल्थ विभाग की तरफ से (WSSO) जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से आयें खंड संयोजक संदीप शर्मा ने जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता व टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में ग्रामीण महिलाओं व आंगनवाड़ी वर्कर को विस्तार से बताया और साथ ही जल की बर्बादी को रोकने के लिये व जल संरक्षण के लिये आंगनवाडी वर्कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करें जब भी आंगनवाडी सेंटर पर मीटिंग की जाएं तब वहा पर उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें व साथ ही बताएं की अपने घरों के आस पास पानी की लीकेज हैं तो विभाग द्वारा दिये गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं व सरकार की इस मुहिम में अपना विशेष योगदान दे और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को व गांव की महिलाओं को जल संरक्षण का गुणवत्ता का पाठ पढ़ायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करें । सूपरवाईजर उषा ने बताया की हरि सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाए और अपने आंगनवाडी सेंटर व अपने घरों के आस पास साफ सफाई भी रखें ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा ज़ा सके और हमें शुध्द व स्वच्छ जल का प्रयोग पीने के लिये करना चाहियॆ ताकि हमें पानी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके और संदीप शर्मा ने बताया की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और और ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जाएं । जल संरक्षण की इस मुहिम में आंगनवाड़ी वर्कर अपना अहम योगदान दे। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके और लोगों को पीने का शुध्द व स्वच्छ जल मिल सकें इस मौके पर विभन्न गांवों की आंगनवाडी मौजूद रही व सुनीता सुनेहडा राजबती तिरवाडा सरोज जैमत आशारानी खेडला खुशबू नहेदा लक्ष्मी देवी फरदडी मंजू नैवाना सोमलता नाहरपुर अफसाना गोधोला शहनाज टुंडलाका निर्मला पिपरौली मुमताज गोविन्सपुर आदि उपस्तिथ रहीं।