गणतंत्र दिवस समारोह को गौरवमयी ढंग से मनाया जाए- अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक 

0

अतिरिक्त उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित किए जाएं। समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी एवं डंबल शो, सरकार की योजनाओं की जानकारी से परिपूर्ण आकर्षक झांकियां, मार्च पास्ट सहित सभी तैयारियां अच्छी प्रकार से की जाएं, ताकि इस राष्टï्रीय पर्व को गौरवमयी ढंग से मनाया जा सके। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में धूमधाम से मनाया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफे्रेंस रूम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के  अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने समारोह को भव्य और सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। यह राष्ट्रीय पर्व देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है और इसे गरिमापूर्ण तरीके से मनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस समारोह में बड़ी संख्या में भाग लें और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आनंद लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों,वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाए और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों की सिफारिश पूर्ण विवरण सहित 16 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय को भिजवा दें। समारोह में सामाजिक समरसता का संदेश देती तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अच्छी तैयारी करवाई जाए*

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी प्रकार से करवाए। यह कार्यक्रम करीब 30 मिनट तक आयोजित होगा, इसलिए बच्चों की ड्रेस व नृत्य की तैयारी बेहतर हो और गीतों का चयन ध्यानपूर्वक किया जाए। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति की भावना को प्रकट करने वाले गीत, नृत्य व नाटक शामिल किए जाएं। साथ ही इनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने पर भी ध्यान दिया जाए। सभी कार्यक्रमों की पूर्व रिहर्सल सुनिश्चित की जाए, ताकि समरोह के दिन कोई समस्या न हो। परेड में भाग लेने वाली टीमों और उनके प्रदर्शन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

*मंच की सजावट व बैठने की उचित व्यवस्था हो*

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के स्वागत व मंच की सजावट, मेहमानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था का उचित ध्यान रखा जाए। समारोह स्थल पर साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिएं। नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभाग समारोह स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, साफ-सफाई पर पूर्ण ध्यान दें। समारोह स्थल के मार्ग पर साफ व सुंदर झंडे लगाएं। शौचालयों और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य स्थानों पर चूने से मार्किंग की जाए। 

*सुरक्षा व्यवस्था व यातायात सुगमता के प्रबंध किए जाएं*

प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि समारोह स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि आयोजन स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। इसके अलावा पूरे समारोह स्थल की बैरीकैडिंग करवाई जाए। जनता के लिए बैठने आदि का अलग से प्रबंध हो। समारोह के दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए व्यापक योजना बनाई जाए। ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वह मुख्य मार्गों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्वाइंट तय कर ले। इसके अलावा समारोह स्थल पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

*आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था हो*

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि आपातकालीन स्थिति से बचाव के लिए समारोह स्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल की व्यवस्था की जाए। अग्निशमन विभाग को भी तत्पर रहने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार समारोह स्थल पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पेयजल आदि का भी प्रबंध किया जाए।  

इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप अहलावत, सीटीएम अशोक कुमार, डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़, एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed