अयोध्या राम मंदिर की खुशी में प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी को अपने घरों में 21 दीपक अवश्य जलाएंः विट्ठल गिरी
मकर संक्रांति के अवसर गौशाला में होगा हवन का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की खुशी में प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी को अपने घरों में 21 दीपक जलाए। ये बातें महंत लक्ष्मणगिरी गौशाला बुचावास के महंत विट्ठलगिरी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे संसार के सनातनी लोगों में खुशी की लहर है। 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल रहेगा। उन्होंने कहा कि सनातन विचारों तथा राम मंदिर के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल कर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जानी चाहिए। जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके। 22 जनवरी से आगे भारत में सनातन विचार अर्मृत पान कर सकेंगे और सांप्रदायिक जहर का त्याग कर देंगे। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व पर आगामी 14 जनवरी को महंत लक्ष्मण गिरि गौशाला बुचावास में हवन का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जारी हैं।