कार ने बाईक को पीछे से मारी टक्कर, दो घायल
कनीना अटेली रोड पर भोजावास के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास के समीप घटित सडक हादसे में बाईक चालक व सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कनीना अस्पताल में दाख्लि कराया गया। इस बारे में शेरसिंह निवासी ढाणी जरावता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 5 जनवरी को अपने साथी अशोक के साथ भोजावास से सामान लेकर वापिस घर जा रहा था। सांय छह बजे जब वे गोमला के समीप पंहुचे तो पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्क्र मार दी। उन्होंने देखा कि इस कार को ढाणी जरावत निवासी अनिल उर्फ धोलिया चला रहा था। इस हादसे में बाईक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उन्हें भी चैटें आई। घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने शेरसिंह की शिकायत पर हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।