धनौंदा व खरकडा बास से तीन किसानों के कृषि उपकरण चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढने लगी हैं। जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। इसी कडी में कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव धनौंदा व खरकडा बास में अज्ञात चोर तीन किसानों के कृषि उपकरण चोरी कर ले गए। इस बारे में धनौंदा निवासी किसान भागीरथ ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात्री उसके खेत से 5 फवारा, 3 पाइप बैंड, दो गिलासी, 2 टी-बैंड एवं सोलर कनेक्सन की केबल चोरी हो गई। इसके अलावा उन्हीं के गांव के किसान शिवकुमार के खेत से दो टी-बैंड, दो लिासी तथा बिजली केबल तथा बलजीत वासी खरकडा बास के खेत से एक टी-बैंड,एक गिलासी, एक बैंड व स्पीकर चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।