ककराला में पिछले सात दिन से जारी सात एनएसएस शिविर का हुआ समापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले सात दिन से जारी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। एनएसएस इंचार्ज विनय यादव ने शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा किए कार्यों की रिर्पोट प्रस्तुत की। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने एनएसएस के स्वयंसेवको को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन के महत्व समझाया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवको में संवेदनशीलता, धैर्य और त्याग की भावना बनी रहनी चाहिए। उन्हें सदैव मानवता की भलाई के लिए कार्य करने चाहियें। उन्होंने सात दिन में किए गए कार्य की सराहना ही। बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को पारितोषिक वितरित किया गया। इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवक तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।