मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । बिजली चोरी पकडने गई टीम के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम जितेंद्र कुमार अहलावत को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बिजली कर्मचारियों ने कहा कि निगम कर्मचािरयों की 7 सद्सीय टीम बीती 16 दिसंबर को कनीना खंड के गांव मोडी स्थित टोलवा की ढाणी में छापा मारने गई थी। टीम ने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरू की वैसे ही ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट में कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया था। कनीना सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनका आरोप है कि 4 अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी 2 जनवरी से निगम के एसडीओ कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर महावीर पहलवान, रामरतन शर्मा जेई, शिवकुमार, सजन सिंह, राजेंद्र सिंह, हवासिंह, आनंद सिंह, शंकर लाल, आनंद सिंह, राकेश, संदीप, अजीत, संजय, शिशुपाल, लोकेश, मनोज सहित अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *