स्वाभिमान टैगलाइन के साथ 25 जनवरी को होगा विशेष कार्यक्रम का आयोजन – उपायुक्त 

0

जिले में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन- विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । देश के संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मान देने को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ जिले में 25 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।        

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में सालभर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गत 26 नवंबर से यह स्मरणोत्सव शुरू हुआ था, जो इस वर्ष भी संविधान दिवस तक जारी रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाकर उन्हें 25 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शिक्षा विभाग तथा पंचायत विभाग गतिविधियां आयोजित करेगा।  

उपायुक्त ने बताया कि स्मरणोत्सव कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराना और नागरिकों को लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पंचायतों को बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान का प्रचार करने के लिए माई भारत स्वयंसेवकों के माध्यम से संविधान स्वाभिमान यात्राएं आयोजित होंगी। यात्राओं के दौरान, जहां भी बाबा साहब की प्रतिमाएं होंगी, उन पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *