गांव गढ़ी पट्टी में पीने के पानी को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

0

महिलाओं ने ट्यूवैल आपरेटर से पानी को छोड़ने को लेकर जमकर की  बहस 

city24news@ऋषि भारद्वाज

होडल के गांव गढ़ी पट्टी के भट्टिया मोहल्ले में लगभग दो महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर शुक्रवार को लगभग 3 दर्जन महिलाओं ने गांव के बूस्टर पर जाकर ऑपरेटर से जमकर कहासुनी की ओर मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बूस्टर आपरेटर पर जान बूझकर पानी नही देने का आरोप लगाया। 

जहां गर्मियों में पीने के पानी की समस्या जायदा रहती है वही शर्दी के मौसम में भी पीने के पानी की भारी समस्या देखने को मिली है। यह पीने के पानी की समस्या होडल के गांव गढ़ी पट्टी में लगभग दो महीने से बनी हुई है। जिसको लेकर आज पानी नही मिलने पर महिलाओं का गुस्सा फूटा और लगभग 3 दर्जन महिलाओं ने गांव के बूस्टर पर पहुंचकर ट्यूवेल आपरेटर के साथ जमकर कहासुनी की और मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने पहुंची सोनिया,कैलासी ,आशा देवी,बबली, केला देवी, रीना देवी, ओमवती, बतासो, संजना , इंदिरा देवी, नथो देवी, वीना देवी नामक महिलाओं ने बताया की उनके भट्टिया मोहल्ले में लगभग दो महीने से पीने के पानी की बहुत समस्या बनी हुई है। उनको दो महीने से पीने का पानी नही मिल रहा है और वह 5 सौ रुपए में पैसे देकर केंटर से पानी मंगा रहे हैं। महिलाओं ने बताया की उन्होंने इस बारे में कई बार बूस्टर पर आकर आपरेटर से शिकायत की लेकिन उन्होंने दो महीने से उनकी कोई नही सुनी।जिसको लेकर आज उन्होंने मजबूर होकर यह प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने कहा की अगर कुछ देर के लिए अगर पानी आता है तो वह भी गंदा आता है। महिलाओं ने कहा की यह हाल तो सर्दियों में है तो   गर्मियों में क्या हाल होगा । उन्होंने कहा की उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *