हरियाणा में कांग्रेस एमएलए को पुलिस ने किया तलब ,डीएसपी दफ्तर में 4 घंटे पूछताछ
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। भिवानी में छात्रा के सुसाइड मामले में आज लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया को पूछताछ के लिए डीएसपी ऑफिस बुलाया गया। यहां उन्हें करीब चार घंटे तक बैठाए रखा गया। पूछताछ के बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज की बेटियों ने बताया है कि उन्हें डराया -धमकाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि जेल हो जाएगी। पुलिस प्रशासन पर बेटियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहां कि एक बेटी हमारे बीच से चली गई है। ऐसे में बार-बार बेटियों को पूछताछ के नाम पर परेशान किया जा रहा है। यदि कुछ अनहोनी हुई तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि भिवानी जिले के गांव सिंघानी स्थित शारदा महिला कॉलेज की BA फाइनल ईयर की छात्रा दीक्षा ने 24 दिसंबर को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। वह आर्थिक तंगी के कारण कॉलेज की फीस नहीं भर पाई थी। इसके चलते उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था विधायक फरटिया इस कॉलेज के मालिक हैं।