चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान बने आजाद सिंह
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन ब्लॉक सिवानी के चुनाव में आजाद सिंह गैंडावास को सर्व समिति से प्रधान चुना गया है इस चुनावी बैठक की अध्यक्षता राज्य कोषाधायक्ष धर्मबीर फोगाट ने की । जानकारी के अनुसार शहर के कबीर धर्मशाला में हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का ब्लॉक स्तरीय चुनाव किया गया इस चुनाव में आजाद सिंह गैंडावास को सर्वसम्मति से प्रधान बजरंगलाल व सुरेंद्र को प्रधान ,सतीश कुमार को सचिव ,जय प्रकाश को कोषाध्यक्ष तथा सुबे सिंह को प्रेस चुना गया। अपने चयन पर ब्लॉक प्रधान आजाद सिंह गैंडावास ने कहा कि उनका जो संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे बखूबी निभाने का काम करेंगे।