कनीना में बिजली की लटकती जर्जर तारों से बनी हादसों की आशंका
नागरिकों ने एसडीओ को शिकायत देकर बिजली लाईन दुरूस्त करने की मांग की
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | रेवाड़ी रोड़ कनीना,स्थित रघुनाथ धर्मकांटा के समीप बिजली की एलटी जर्जर लाईन के तार नीचे लटकने से हादसों की संभावना बढ गई है। जबकि इस समस्या को लेकर प्रबुध नागरिकों ने बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी है लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका है। इस बारे में सेवानिवृत सूबेदार मेजर लेखराम, देशराज यादव, राकेश कुमार,बलजीत व सुभाष यादव ने 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन कनीना के एसडीओ को शिकायत देकर बिजली के 5 फुट ऊपर झूलते तारों को कसने की मांग की है। दी गई शिकायत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की ओर से बीते सिम्बर माह में रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाईनों को निगम के खर्चे पर हटाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए करीब 151 करोड़ रूपये का बजट भी मंजूर किया गया था। लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से धरातल पर कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे आमजन परेशान है। उन्होंने बिजली जर्जर हो चुकी लटकती बिजली लाईनों को दुरूस्त करने की मांग की है।