नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की कामछोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

0

नगरपालिका कनीना के गेट पर कामछोड़ हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी

city24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | नगरपालिका के सफाई कर्मियों की ओर से बृहस्पतिवार से शुरू की गई कामछोड़ हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुनील कुमार व सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मागों को लेकर कर्मचारियों की ओर से 14 व 15 दिसम्बर को टूल डाऊन-पैन डाऊन कर नपा गेट पर हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू किया था जो दूसरे दिन भी चला। कर्मियों ने कहा कि अक्टूबर 2022 तथा 5 अप्रैल 2023 के समझौते को सरकार लागू करे। उन्होंने कहा कि नगरनिगम गुरुग्राम में छंटनी किए गए 3480 सफाई कर्मचारी अन्य नपा एवं फायर कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लिए जाएं। सीवरमैन की नियमित भर्ती की जाए ओर पुरानी पेंशन बहाल की जाए। आबादी के अनुरूप सफाई कर्मचारी लगाने,न्यूनतम वेतन जारी करने, ईएसआई व ईपीएफ लागू करने, सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मागों को अनदेखा करती है तो कर्मचारी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *