फ़रीदाबाद में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

0

City24news/सुमित गोयल
फ़रीदाबाद । ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन जो की महिलाओं और बालिकाओं को कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, अब स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत संस्था द्वारा नए कौशल केंद्रों का निर्माण किया जा रहा हे । इस प्रयास के अंतर्गत *”ब्यूटिफ़ुल पोईंट ब्यूटी पार्लर*, *सैयद वाड़ा*, *पुराना फ़रीदाबाद”* में महिलाओं / बालिकाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया हे , जिसमें 20 से ज़्यादा बालिकाए भाग ले रही हे ।

संस्था के प्रमुख पदाधिकारी श्री इरफ़ान छीपा जी और दिनेश प्रजापति जी ने इस कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया, पदाधिकारियों का सेंटर पर माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। इस प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सहायिकाए, सामाजिक कार्यकर्ता, सेंटर संचालिका एवं बालिकाए-महिलायें आदि मौजूद रहे । इस क़ौशल केंद्र के माध्यम से बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई और मेहंदी के कौशल प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जो की महिलाओं और बालिकाओं के आर्थिक स्वावलंबन और व्यावसायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । प्रशिक्षण केंद्र में बालिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए संस्था ने अनुभवी संचालिका श्रीमति उर्वर्शी शर्मा जी व ख़ुशबू जी (रॉकी) का प्रशिक्षिका के रूप में चयन किया है । प्रशिक्षण केंद्र संस्था की ओर से प्रत्येक बालिका को ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के दौरान काम में आने वाली आवश्यक *किट सामग्री* भी वितरित की गई ताकि वे इस किट का उपयोग अपनी गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग के लिए कर सके । छीपा ने बताया कि महिलायें अब सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हे एवं देश की तरक़्क़ी में अपना योगदान दे रही हे, ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के अंदर कौशल का विकास करते हुए उन्हें आर्थिक स्वावलंबन और व्यावसायिक स्थिरता के लिए प्रेरित करना है। संस्था के इस प्रयास से महिलाओं-बालिकाओं में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा हे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *