उपायुक्त पुन्हाना उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में आज सुनेंगे लोगों की शिकायतें
7 जनवरी को पुन्हाना, 8 जनवरी को नूंह व 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका में सुनेंगे शिकायतें
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिदिन सभी कार्यदिवसों में जिला व उपमंडल स्तर पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें जनता की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि वे प्रतिदिन जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायत सुन उनका समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके अलावा अब वे उपमंडल स्तर पर भी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पुन्हाना, नूंह, फिरोजपुर झिरका में एसडीएम कार्यालय में लगने वाले समाधान शिविरों में पहुंचेंगे। इसी कड़ी में 7 जनवरी को पुन्हाना, 8 जनवरी को नूंह तथा 9 जनवरी को फिरोजपुर झिरका में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में पहुंचेंगे और उपमंडल स्तर पर ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन तिथियों में अधिक से अधिक लोग अपनी जायज शिकायतों का समाधान करवाने के लिए इन समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं। सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार कर उनका उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर के बाद उपमंडल स्तर पर ही 12 बजे राजस्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग भी ली जाएगी तथा रेवेन्यू विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।