रात्री 10 बजे बाद ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने पिकअप व मोबाईल फोन लिया कब्जे में
गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत किया केस दर्ज
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर देर रात्री तक डीजे साऊंड बजाने के आरोप में पुलिस ने एक पिकअप डाला को डीजे सहित काबू कर केस दर्ज किया है। शहर थाना इंचार्ज कमलदीप राणा ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान बृहस्पतिवार रात्री 10.50 बजे एक डीजे बजने की आवाज सुनाई दी। जिस पर टीम ने मौके पर पंहुचकर देखा तो एक पिकअप डाला में 4 बड़े स्पीकर तेज आवाज में बज रहे थे। जिसे पिकअप चालक मोबाईल से बजा रहा था। चालक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में रखे स्पीकर,डीजे उसके हैं जबकि पिकअप गाड़ी उसके भाई राहुल के नाम है। जिसे वह डीजे बजाने में इस्तेमाल करता है। डीजे बजाने के आरोपी की पहचान रोहित वासी वार्ड 5 के रूप में हुई है। हाल ही में जिला उपायुक्त की ओर से डीजे बजाने को लेकर आदेश जारी किए गए थे। जिनकी अवहेलना करने के आरोप में पुलिस ने डीजे साऊंड,पिकअप गाड़ी तथा मोबाईल फोन को कब्जे में लेकर आरोपी रोहित के विरुध आईपीसी की धारा 188,268 तथा 290 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया।