समय रहते सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को करें पूरा: एडीसी

0

एडीसी ने नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक ली
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर चल रही है। निगम चुनाव को पारदर्शिता व राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में एडीसी साहिल गुप्ता ने नगर निगम से जुड़े एआरओ, रिवाइसिंग अधिकारियों के साथ एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची तैयार कराने, वार्ड अनुसार फील्ड में मतदाता सूची में सुधार व अपडेट संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि मतदाता के हित को इस प्रक्रिया में सर्वोपरि रखा जाए।

एडीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम फरीदाबाद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का शेड्यूल भी इसके तहत पहले ही जारी कर दिया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शेड्यूल अनुसार 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने अधिकृत वार्डों में बने मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बिजली, पानी, रैम्प सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान के दिन दिव्यांग, वृद्ध एवं दृष्टिहीन मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट देने में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निर्धारित नियमों अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह रहे मौजूद :

समीक्षा बैठक में जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, एमसीएफ से जितेंद्र गर्ग, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, सुमित कुमार, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा व आरटीए सचिव मुनीष सहगल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed