संजय रावत चुने गए हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान

0

कांटे के मुकाबले में 3 मतों से की जीत हासिल

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| शुक्रवार को न्यायिक परिसर में स्थित बार रूम में हथीन बार एसोसिएशन का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हथीन बार में कुल 129 मतदाता हैं, जिनमें से 127 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। प्रधान पद के लिए केवल दो उम्मीदवार राकेश गुप्ता व संजय रावत ही चुनावी मैदान में थे। दोनों के मध्य कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था। मतदान प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी सतवीर सिंह सहरावत व वीरपाल चौहान के मार्गदर्शन में  एवं वीडियो ग्राफी की नजर में निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। रिटर्निंग ऑफिसर सतवीर सिंह सहरावत व वीरपाल चौहान ने बैल्ट पेपरों की गिनती आरंभ की। जिनमें राकेश गुप्ता को 62 मत प्राप्त हुए और संजय रावत को 65 मत प्राप्त हुए। मतगणना के पश्चात संजय रावत को 3 मतों से विजयी घोषित किया गया।

भारी पुलिसबल रहा तैनात
हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान पद का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया था। महिला पुलिसकर्मियों सहित 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। स्वंय डीएसपी सुरेश कुमार भडाना व थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाले हुए दिखाई दिए।


सचिव व उपप्रधान निर्विरोध चुने
हथीन बार एसोसिएशन का चुनाव केवल प्रधान पद के लिए ही संपन्न हुआ। क्योंकि सचिव और उपप्रधान का चुनाव पहले ही निर्विरोध हो चुका था। सचिव पद के लिए केवल एक नामांकन पत्र महेश चौहान ने दाखिल किया था। उनके मुकाबले पर अन्य किसी भी अधिवक्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसी प्रकार उपप्रधान पद के लिए केवल धर्मवीर बडगूजर ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था, उनके मुकाबले पर भी किसी अन्य अधिवक्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिस कारण उक्त दोनों को पहले निर्विरोध चुन लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *