पीएमश्री जेएनवी विद्यालय करीरा से 10वीं कक्षा का छात्र लापता

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । महेंद्रगढ जिले के एकमात्र पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में पढने वाला 10वीं कक्षा का छात्र अचानक लापता हो गया। जिसकी खोजबीन के लिए प्राचार्य ने कनीना सिटी थाने में दरखास्त दी है। इस बारे में विद्यालय के प्राचार्य राजीव सक्सेना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढने वाला छात्र नवदीप 2 जनवरी को सुबह करीब साढे आठ बजे हाॅस्टल की दीवार फांदकर चला गया। बताया जा रहा है उसने एक दिन पूर्व ही विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई थी। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *