मोडी में बिजली कर्मियों से मारपीट करने के आरोपियों की गिफ्तारी की मांग
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/01/KNA-2-3-1024x663.jpg)
Oplus_0
बिजली कर्मचारियों ने धरना देकर जताया आक्रोश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । बिजली चोरी पकडने गई निगम की टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने बैठक कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उनकी ओर से बृहस्पतिवार को एसडीओ बिजली निगम कार्यालय के सामने धरना देकर विरोकध जताया गया है। जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि बीती 16 दिसंबर को निगम कर्मियों की सात सद्सीय टीम कनीना खंड के गांव मोडी स्ािित टोलवा की ढाणी में छापा मारने गई थी। टीम में विजय कुमार जेई-1, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम तथा गाडी चालक बिरेंद्र शामिल थे। उन्होंने बिजली चोरी की जांच शुरू की तो सुनील,हरीश, ब्रहृमप्रकाश, परमवीर, लालाराम,नरेश सहित अन्य व्यक्तियों ने लाठी-डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर लिया है जबकि अन्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी आक्रोस जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर राजेंद्र कपूरी, हवासिंह यादव, महावीर पहलवान, शिवकुमार, मनोज कुमार सहित अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।