हवन में पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह संपन्न

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। श्री राम मंदिर द्वारा आयोजित 21 वीं श्रीमदभागवत कथा सप्ताह आज हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ विधिवत सम्पन्न हुई। जो विगत 25 दिसंबर से शुरू हुई। जिसके समापन पर हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन समारोह में मुख्य रूप मे पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा एवं परविंद्र मल्होत्रा सपरिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं में पुरुष, बच्चों एवं महिलाओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

ओल्ड फरीदाबाद की तालाब वाली गली में श्री राम मंदिर द्वारा प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन एवं नव वर्ष पर भंडारा का आयोजन किया जाता है। यह सिलसिला विगत 21 वर्षों से निरंतर चल रहा है। कथा वाचक एवं मंदिर पुरोहित पं.मुरारी लाल ब्रजवासी के सानिंध्य में आयोजित कथा सप्ताह में लाखों श्रद्धालु धर्म लाभ उठाते हैं। मंदिर सेवादार यशवंत शर्मा और हेमंत शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा दृष्टि से यह आयोजन विगत दो दशकों से निर्विघ्न हो रहा है। जिसमें मंदिर प्रबंधन समिति पार्षद सुभाष आहूजा और समाज सेवी परविंद्र मल्होत्रा उर्फ़ शंटी का विशेष योगदान रहता है।

कथा व्यास पंडित मुरारी लाल ब्रजवासी ने बताया कि श्रीराम हमारे आराध्य हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और भगवान श्री कृष्ण मानव जाति को धर्म एवं कर्म के लिए प्रेरित करते हैं। धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए धार्मिक आयोजन होना और उनमें भागीदारी करना आवश्यक है। वर्तमान पीढ़ी को ऐसे आयोजनों से ही अपने राष्ट्र, धर्म, संस्कृति और प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में जानकारी होती है। उन्होंने बताया कि शहर के समाजसेवियों एवं धर्वालंबियों के सहयोग एवं समर्थन से ही ऐसे सफल आयोजन संपन्न होते हैं।

इस आयोजन में श्री राम मंदिर प्रबंधन समिति के सेवादार यशवंत शर्मा, हेमंत शर्मा, रूपेश अग्रवाल, दीपक, अनिल मदान, अजय गर्ग, रूपेश अग्रवाल, एन.डी नागपाल, अमित कपूर बौधराज, ऋषभ बजाज इत्यादि शहर के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed