नूंह में मनमोहन सिंह के शोक में राष्ट्रीय ध्वज ना झुकाने पर आफताब अहमद ने जताई नाराज़गी 

0

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए की मुआवज़े की मांग 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह से कांग्रेस विधायक व पार्टी के दिग्गज नेता चौधरी आफताब अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित सात दिवसीय शोक पर नूंह में राष्ट्रीय ध्वज ना झुकाने के मामले का संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पत्रकार सम्मेलन में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश सहित पूरे विश्व को सदमा लगा है। डॉ सिंह की विनम्रता, मार्गदर्शन और देश के लिए योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनकी सादगी, ईमानदारी और सेवा के सिद्धांत उनके जीवन में हर कदम पर दिखाई देते थे। उनके जीवन और कार्यों से यह स्पष्ट होता था कि उनका नेतृत्व धर्म, विज्ञान और मानवता के बीच संतुलन बनाए रखने का उदाहरण था।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश के साथ-साथ उनकी आर्थिक नीतियों ने पूरे विश्व को फायदा पहुंचाया। 90 के दशक का उनका वित्त मंत्रालय का कामकाज हो या 2004 से 2014 का प्रधानमंत्री कार्यकाल, ये देश के लोगों के लिए आर्थिक विकास का अवसर था। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि डा मनमोहन सिंह कम बोलते थे, पर जानते थे कि कब, कहां और कितना बोलना है। बोलने से अधिक देश की आवाम के लिए काम करने में यकीन रखते थे। न उन्होंने कभी मीडिया से मुंह छिपाया और न बेवजह के नारे उछाले। जब मौक़ा, ज़रूरत हुई, प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हर सवाल का जवाब दिया। 

विधायक आफताब अहमद ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी कराकर उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। उन्होंने 2022 के लंबित लगभग 10 करोड रुपए के मुआवज़े को तत्काल बांटने की मांग भी पुनः उठाई है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार किसानों के हितों के विपरीत कार्य कर रही है और कई साल पूराने मुआवज़े को अभी तक नहीं बांट पाई है। 

वहीं विधायक आफताब अहमद ने भाजपा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए यथोचित स्थान न मुहैय्या कराकर भाजपा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के पद की गरिमा, उनकी विशाल शख्सियत और विरासत के साथ न्याय नहीं किया। इससे एक नकारात्मक संदेश लोगों के बीच गया है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इससे पहले सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को सर्वोच्च सम्मान और आदर मिलने की परंपरा रही थी। डॉ मनमोहन सिंह भी इस सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। आज मुल्क सहित पूरा विश्व उनके योगदान को याद कर रहा है। सरकार को इस मामले में राजनीति से हटकर सोचना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *