पडतल में लाठी-डंडो से हमला एक व्यक्ति को घायल किया

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव पडतल के समीप ढाणी में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस बारे में पीडित रविंद्र पडतल ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा  िक वह दिन में करीब एक बजे ेकनीना जा रहा था, रास्ते में वह ढाणी में रूक गया। जैसे ह ीवह अंदर बैठा तो पीछे से आए बाईक सवार लो युवकों ने उस पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। शोर सुनकर पडौस के लोग मौके पर आए तो आरोपी फरार हो गए। एक आरोपी की पहचान जसमीत उर्फ झब्बू वासी चेलावास के रूप में हुई है। नवीन कौशिक ने  112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *