रिठौड़ा गांव में डिपो होल्डर की मनमानी, राशन मांगने वालों से जातिसूचक शब्द बोले

0

डिपो होल्डर से पूरा राशन मांगना पड़ा मंहगा, जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौच भी दी
रिठौड़ा गांव में कई माह से राशन बांटने में की जा रही भारी अनियमिताएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सरकार द्वारा गरीबों को हर माह दिए जाना वाला राशन अब काफी मंहगा पड़ रहा है। जहां पर गांव के डिपो होल्डर से पूरा राशन मांगने पर गरीब को गाली गलौच के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का सामना करना पड़ा। ऐसा की एक मामला नूंह खंड के गांव रिठौड़ा में सामने आया है। जिसमें शिकायतकर्ता अंकित व बॉबी ने गांव के डिपो होल्डर नजराना के पति अल्ताफ पर आरोप लगाया कि वह बीते 24 दिंसबर को डिपो होल्डर से जब अपना राशन लेने गांव बड़वा में गए तो वह उनका अंगूठा जबरदस्ती लगवाने लगा जबकि पिछले नवंबर माह का राशन भी उनको नहीं दिया गया था। जिससे उन्होंने अंगूठा लगाने से मना कर दिया। इसके बाद डिपो होल्डर उनके साथ गाली गलौच व मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। और उनको धमकी देकर घर से बहार निकाल दिया। इस दौरान आरोपी अल्ताफ ने उनकी बाइक के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान पीडि़तों ने डिपो होल्डर की शिकायत जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग, रोजका मेव पुलिस थाना में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग के इंस्पेक्टर निकेश कुमार गांव में पहुंचे। उन्होंने लगभग 94 राशन कार्ड धारकों से जानकारी लेकर डिपो होल्डर पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। एक और जहां जांच में डिपो होल्डर की काफी अनियिमिताएं सामने आई तो दूसरी और उन्होंने पीडि़तों से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान ग्रामीण हाकमदीन, गफूर, हाजी हिदायत, सत्तार, अरसीदा, जैतूनी, आकाश, अनिल व आशिष सहित अन्य ग्रामीणों ने उक्त डिपो होल्डर के पति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया तो वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *