गुड़ गवर्नेंस अवॉर्ड 2024 के लिए इंस्पेक्टर सुनीता को दिया गया अवॉर्ड

0

महिलाओं को न्याय दिलाना है प्राथमिकता- सुनीता कुमारी निरीक्षक
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । हरियाणा में ड्युटी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को गुड़ गवर्नेस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा 2024 गुड़ गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए चुना गया। यह अवॉर्ड पुलिस अधिकारियों को उनकी कार्यशैली, आमजन के प्रति व्यवहार, थाने में दर्ज मुकदमे का जल्द निपटारा, पुलिस की छवि को जनता में बढ़ाने व अन्य बेहतरीन कार्यो को देखकर दिया गया। फरीदाबाद से बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी को गुड़ गवर्नेंस अवॉर्ड 2024 के लिए चुना गया। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उनको अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अभिषेक जोरवाल पुलिस उपयुक्त मुख्यालय, कुशलपाल सिंह पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने महिला निरीक्षक सुनीता कुमारी प्रभारी महिला थाना बल्लबगढ़ को सेक्टर 12 में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। महिला निरीक्षक ने कहा कि उच्च अधिकारियों से मिलने वाले दिशा निर्देश की उसके द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पालना की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि महिला विरुद्ध अपराधों के संबंध में प्राप्त शिकायतों का उसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादन किया जाता है। उसके नेतृत्व में महिलाओं को जागरुक करने के लिए लगातार जागरुकता प्रोग्राम किए जा रहे है तथा महिलाओं को सुरक्षा व कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *