सरदार जीएस मेमोरियल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह के सरदार जीएस मेमोरियल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से गुरचरण सिंह मलिक की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के श्रीपाल शर्मा ने वीर बाल दिवस पर स्कूल के बच्चों बताया कि 26 दिसंबर के इस दिन को साहिबजादों की शहादत दिवस के रूप में जाना जाता है। सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है. इस दिन, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

वही सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके परिवार की शहादत को सभी श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। उनके दो छोटे साहिबजादों ने निरंकुश शासक के सामने झुकने से मना कर दिया और साहस के साथ अत्याचारी का सामना किया। आज 26 दिसंबर को उन नन्हें साहिबजादों को श्रद्धा पूर्वक याद करने का दिन है। भाजपा जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा ने बच्चों को बताया कि इसके पीछे एक कहानी है। मुगल साम्राज्य के दौरान पंजाब में सिखों के प्रमुख गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्र थे। जिन्हें चार साहिबजादे खालसा के नाम से जाना जाता था। 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की जिसका उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न से सिख समुदाय की रक्षा करना था। गुरु गोबिंद सिंह की तीन पत्नियों से चार बेटे हुए अजीत, जुझार, जोरावर और फतेह, जो सभी खालसा के सदस्य थे। दुर्भाग्यवश मुगल सेना ने 19 वर्ष की आयु से पहले ही इन चारों की हत्या कर दी। उनकी शहादत को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला ,जाहिद हुसैन ,शिवकुमार आर्य जिला महामंत्री भाजपा, नरेंद्र शर्मा, डॉ सुरेश बघेल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, धर्मवीर सिंह, राजू शर्मा, हेमराज शर्मा मंडल अध्यक्ष नूंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *