वीर बाल दिवस और उधम सिंह जयंती पर गीता आदर्श कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0

City24news/जितेन्द्र सिंह
लाडवा/ कुरुक्षेत्र। गीता आदर्श कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मैहरा में वीर बाल दिवस और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद उधम सिंह की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ गीता आदर्श कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मैहरा के चेयरमैन यतेंद्र वर्मा ने किया जबकि शिविर की अध्यक्षता महासचिव सुनीता वर्मा ने की। शिविर में समाजसेवी नरेश सैनी विशेष रूप से पधारे हुए थे। 173 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दे चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर संयोजक रहे। नागरिक अस्पताल करनाल के रक्त कोष के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा के दल द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। गीता आदर्श कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के चेयरमैन यतेंद्र वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारम्भ किया और कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है जो वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही शहीद उधम सिंह जयंती का दिन हमारे लिए गौरव का इतिहास वर्णित करता है। शिविर के संचालन में कॉलेज के कर्मचारियों ने सहयोग किया और रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक् समिति चेयरमैन राहुल शर्मा, भाजपा नेता राहुल सैनी, नरेंद्र मंढ़ाण, बलिंद्र मंढ़ाण, दर्शन सिंह सोम नाथ कटारिया, राहुल कश्यप, रेनू बाला शर्मा, जगमाल सिंह, गुरदयाल सिंह, विकास नम्बरदार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिसमें रेनू बाला शर्मा सहित 26 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा करने वाले युवाओं को नशे की सुई नहीं अपितु रक्तदान की सुई लगवानी चाहिए ताकि अपना स्वास्थ्य लाभ हो और अन्य लोगों के प्राणों की रक्षा की जा सके। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 साझा करते हुए कहा कि इस पर नशा तस्करी को रोकने के लिए सूचनाएं देकर नशा मुक्त अभियान में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *