प्रत्येक जीव को अपने जीवन का उद्धार करने के लिए कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए: संनील कुमार
मनुष्य का परम धन गोबिन्द नाम है जो हर समय उसके काम आता है: चन्द्र प्रकाश शास्त्री जी महाराज
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद पुरानी सब्जी मंडी,सैट्रल मार्किट स्थित श्री महावीर दुर्गा मंदिर संघड निवासी सभा(रजि0) में आयोजित श्रीमद़ भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के दौरान कथा व्यास श्री चन्द्र प्रकाश शास्त्री जी महाराज ने सुदामा चरित्र का व्याख्यान किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान दिनेश छाबड़ा,महासचिव तिलकराज ग्रोवर, सुनील कुमार आरडब्लूए प्रधान सैक्टर 19,सेवादार टोनी पहलवान, पंडित नरेश शास्त्री जीवन छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपड़ा, सतीश कुमार सेठी, लव किशोर ठक्कर, टोनी आहूजा, संजय खण्डेलवाल, मनीष छाबड़ा, सूरज आहूजा, रवि टूटेजा के साथ मिलकर पंडित नरेश शास्त्री आदि भक्त मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री चन्द्र प्रकाश शास्त्री जी महाराज नें बताया कि मनुष्य के धैर्य की पहचान गरीबी से होती है। सुदामा जी महाराज ने अपने बुरे समय में भी भगवान का भजन करना नहीं छोड़ा। उन्होनें कहा कि मनुष्य का परम धन गोबिन्द नाम है जो हर समय उसके काम आता है। श्री चन्द्र प्रकाश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण अपने बचपन के मित्र की दशा देखकर दंग रह गए। गोबिन्द ने अपने नेत्रों के जल से सुदामा जी के चरणों को धोकर पूरे समाज को सुखद संदेश दिया कि मनुष्य धन से बड़ा नहीं अपितु अच्छे विचारों से बड़ा होता है। इस मौके पर टोनी पहलवान सेवादार एवं सुनील कुमार आरडब्लूए प्रधान सैक्टर 19 ने भागवत कथा में श्री चन्द्र प्रकाश शास्त्री जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होती है वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। इसलिए प्रत्येक जीव को अपने जीवन का उद्धार करने के लिए कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए उन्होनें कहा कि शुक्रवार 27 दिसंबर को हवन यत्र व भण्डारे के साथ कथा का समापन होगा।