तुलसी पूजन दिवस इंडरी खंड के ग्राम छछैडा में हवन आरती करके मनाया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिसमें आचार्य राजेश ने कहा तुलसी एक ऐसा पौधा है हिंदू संस्कृत में पूजा जाता है उसको नित्य प्रतिदिन आरती करना दीपक जलाना पानी देना आचार्य ने कहा स्वास्थ्य की दृष्टि से तुलसी का पौधा हमारे लिए बहुत लाभदायक है हमारे शरीर को अच्छा बनाता है अनेक रोगों को दूर करता है। आर्थिक दृष्टि से उनकी बहुत सारी दवाइयां बनाई जाती है जिसे लोग आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं आध्यात्मिक दृष्टि से भी पीपल बरगद बेलपत्र के बाद तुलसी का पौधा ऑक्सीजन और देवताओं के निवास के लिए बताया गया है आचार्य राजेश ने शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे को भी याद किया गया उन्होंने अपने संस्कृति के लिए अपने धर्म के लिए अपना धर्म नहीं छोड़ा उन्होंने कहा जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उनकी रक्षा करता है।