गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में होगी उचित कार्यवाही- उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह 

0

घटना से संबंधित सही तथ्य जुटाने के लिए सेटेलाइट से ली जा रही जानकारी
एफआईआर भी हो चुकी है दर्ज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही करने व घटना से संबंधित सही तथ्य जुटाने के लिए सेटेलाइट से तस्वीरें ली जा रही हैं। यह मामला दो राज्यों से जुड़ा हुआ है और इस मामले में दोनों ही राज्य जरूरी कार्य करने के लिए कार्य कर रहे हैं। 

 राव नरबीर सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी संबंधित विभागों को पहले ही उचित कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही के लिए तथ्य जुटा रहे हैं। इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोनों राज्यों में इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें रूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नूंह जिला के युवाओं के लिए सरकार अलग से योजना बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे नूंह जिला में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए बेहतर योजना बनाएं, ताकि यहां के युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिले और उन्हें आमदनी प्राप्त करने के साधन आसानी से प्राप्त हों। नूंह जिला में जंगल सफारी विकसित करने के लिए भी वे प्रयासरत हैं और भविष्य में इस दिशा में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर इस योजना के क्रियान्वयन की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। 

 उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार सुशासन दिवस मना रही है। सरकार का प्रयास है कि अधिकारी व कर्मचारी सही नियत व ईमानदारी से जनता के हित के कार्यों को करें, ताकि सभी लोगों को सुशासन का आभास हो और सरकारी तंत्र पर उनका विश्वास और बढ़े। जो अधिकारी बेवजह फाइलों को रोकते हैं, उन्हें खिलाफ भी प्रदेश सरकार कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगी, इसलिए अधिकारी, कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाएं। 

 इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, आजाद मोहम्मद आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *