प्रदेश सरकार की पहल-सप्ताह के पांचों कार्यदिवसों में हो रहा जनता की समस्याओं का समाधान- उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह
जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में 8 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निवारण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आमजन तक आसान तरीके से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सप्ताह में पांचों कार्यदिवसों में जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी ईमानदारी व तत्परता से जनहित के कार्यों को करें। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उनके कार्यों के प्रति जवाबदेही तय की गई है, इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
राव नरबीर सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए थे, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों पर जरूरी कार्यवाही करने लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लघु सचिवालय में प्रात: 10 से 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में भी शेष शिकायतों का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिविर में पहुंचना चाहिए, क्योंकि शिकायतों का निवारण जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ही किया जाना है तथा सभी अधिकारी इस समाधान शिविर में मौजूद रहते हैं।
बैठक में गांव निवासी संगेल निवासी मैमन पत्नी मुश्ताक की शिकायत थी कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय कन्या मिडल स्कूल संगेल को राजकीय मिडल स्कूल संगेल में मर्ज करने पर उसे मिड-डे-मील कार्यकर्ता के पद से हटा दिया गया है, जिस पर मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता महिला को जल्द से जल्द किसी अन्य नजदीकी स्कूल में मिड-डे-मील कार्यकर्ता के खाली पद पर पुन: नौकरी पर लगा दिया जाए। इसी प्रकार गांव बिछौर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत थी कि उसके पिता रामजीलाल की हत्या करीब 5 साल पहले कर दी गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके पिता का मृत्य प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है और उसकी जमीन पर अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है, इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए शिकायतकर्ता के पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए तथा पुलिस अधीक्षक उसकी जमीन पर हुए कब्जे को छुड़वाने के लिए जरूरी कार्यवाही करे। एक मामले में नूंह शहर के वार्ड नंबर-3 निवासी हासम, मो. हारून, जमील अहमद व लियाकत हुसैन ने शिकायत दी थी कि गांव अडबर को जाने वाली 11 हजार वोल्ट की बिजली तार की लाइन उनकी कालोनी के ऊपर से गुजर रही है, जिससे उन्हें खतरा होने की संभावना है। इस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी कालोनी के ऊपर से बिजली तार की लाइन को 31 मार्च 2025 से पहले हटा दिया जाए।
इसी प्रकार आईएमटी सोहना व नूंह इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी खटाना ने शिकायत दी थी कि औद्योगिक क्षेत्र रोजकामेव में विभिन्न क्षेत्रों में विकास करवाया जाए, ताकि उनकी समस्याएं दूर हों। इस पर मंत्री ने कहा कि नूंह जिला में सभी क्षेत्रों में पूर्ण विकास पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा एसोसिएशन से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए। गांव किरा के सरपंच समय सिंह की शिकायत थी कि गांव में लाल डोरा संबंधी रजिस्ट्रियां गलत हुई हैं, जिस पर मंत्री ने संंबंधित विभागों के अधिकारियों को लाल डोरा संबंधी रजिस्ट्रियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इससे पहले उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंत्री का स्वागत किया तथा एजेंडे से संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह, जिला नगर आयुक्त सुशील मलिक, सीईओ अमित कुमार, जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, डिप्टी सीईओ एमडीए लक्ष्मीनारायण, नगराधीश अशोक कुमार, सचिव आरटीए मुनीष सहगल, सिविल सर्जन नूंह डा. सर्वजीत सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला नगरपरिषद चेयरमैन संजय मनोचा, गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जाहिद हुसैन, आलम मुंडल, जसवंत गोयल, गंगादान, आजाद मोहम्मद, जीएस मलिक, डा. सुरेश बघेल, योगेश तंवर, नरेंद्र शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।